December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दूरदराज के कांवरियों के काशीपुर पहुंचने से शिवमय हुआ शहर।

Spread the love

आगामी 11 मार्च को आने वाले महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से जल भरकर दूरदराज के कांवरियों का जत्था काशीपुर पहुंचना शुरू हो गया है। रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, बहेड़ी, लालकुआं समेत विभिन्न स्थानों के शिव भक्त कांवड़ में जल भरकर काशीपुर पहुंच रहे हैं। काशीपुर पहुंचे कांवरियों का स्थानीय भक्तों के द्वारा जगह जगह भंडारे आदि की व्यवस्था कर स्वागत किया जा रहा है।

महाशिवरात्रि के त्यौहार में अब 3 दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर लाने वाले दूरदराज के क्षेत्रों के कांवरियों का काशीपुर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। हरिद्वार से कांवर में जल भरकर लाने वाले कांवरियों के बम बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से काशीपुर शहर शिवमय हो गया। आपको बताते चलें कि काशीपुर में खटीमा, बनबसा, रामपुर, पीलीभीत, सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, केलाखेड़ा और बाजपुर तथा सुल्तानपुर पट्टी आदि स्थानों के कांवरिया काशीपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं जोकि काशीपुर में अल्प विश्राम कर अपनी मंजिल के लिए रवाना हो रहे हैं तो वही युवा कांवरियों का जोश देखते ही बनता है।

वहीं शिवभक्तों में पिछले वर्षों की तरह देशभक्ति का जज्बा साफ दिखाई दे रहा है कांवरिया अपनी कावर पर तिरंगा झंडा लगाकर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच शिव भक्त भोले भोले के भजनों पर झूमते नाचते गाते दिखाई दिए ! कंधे पर भोलेनाथ की कांवड़ लिए हर-हर भोले, बम-बम भोले, चल भोले के द्वार चल, होगा बेड़ा पार चल, जयकारा वीर बजरंगे हर हर महादेव जैसे नारे गाते हुए कांवड़िये काशीपुर पहुँच रहे हैं। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा नगर शिवमय हो गया। कांवड़ियों के पैरों में कंकड़ चुभने से छाले पड़ जा रहे हैं। फिर भी वह भोलेनाथ शिवशंकर की श्रद्धा लिए नंगे पाँव चले जा रहे हैं। नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया।