काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की मिशन 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज कराने के लिए युवाओं का हुजूम ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने सभी युवाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
आज देर सायं युवाओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने युवाओं से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र एवं प्रदेश का जमीनी स्तर से चहुमुखी विकास करने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाकर सत्ता में लाना है। सहगल ने भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों पर तंज करते हुए कहा कि गैरसैंण की घटना भाजपा सरकार के माथे पर कलंक का टीका समान है। उन्होंने कहा कि सोमवार को विधानसभा भवन का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज से भाजपा सरकार की कलई खुल गई है। इससे यह प्रतीत होता है। कि भाजपा शासनकाल में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। बेगुनाह लोगों पर लाठीचार्ज कर जनता की आवाज को भाजपा की सरकारी मशीनरी डराने का काम कर रही है। सहगल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता एवं प्रदेश की जनता गैरसैंण में हुए महिलाओं एवं युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस इस घटना कि जितनी भी निंदा की जाए कम है। संदीप सहगल ने कार्यक्रम में युवाओं से आह्वान किया कि हर हाल में क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को ही आगामी विधानसभा चुनाव में जिताना है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में समीर मलिक, अभिषेक यादव, हार्दिक पाठक, सुभाष रावत, तन्मय रहेजा, जस्सी सिंह, प्रकाश सिंह, विकास चौहान, कर्मवीर, जगजीत सिंह, पुनीत चौहान, सनी अग्रवाल, कपिल चौधरी, बिलाल पठान, विशाल, प्रभु जीत गुरप्रीत, गजेंद्र सिंह, धीरज सिंह, नरेश चौहान, कुलवंत सिंह, जगजीत सिंह, दीप दयाल सिंह, गोपी सिंह आदि तमाम युवा शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।