काशीपुर में रामनगर रोड स्थित क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करने वाली उत्तराखंड की बेटी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाकर काशीपुर की क्रिकेट एकेडमी के साथ-साथ अपने गृह क्षेत्र और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। श्वेता वर्मा का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 7 मार्च से होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर और मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में किया गया है।
मूल रूप से देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले के थल में जन्मी श्वेता वर्मा की शुरुआती शिक्षा दीक्षा थल में ही हुई। श्वेता के पिता मोहनलाल वर्मा का देहांत हो चुका है और उनकी मां कमला वर्मा आंगनबाड़ी में कार्यरत है। उनके बड़े भाई की थल में दुकान है। 12 वीं तक की शिक्षा थल में ही ग्रहण करने के पश्चात क्रिकेट की शौकीन श्वेता आगे की पढ़ाई के लिए अल्मोड़ा आ गयी जहां वह क्रिकेट के कोच लियाकत अली खान के संपर्क में आई। श्वेता वर्मा इससे पहले भी अण्डर 19 टीम से भारत के लिए खेल चुकी है। श्वेता विकेट कीपिंग के साथ ही मध्यक्रम की बल्लेबाजी की रीढ़ मानी जाती रही हैं। श्वेता पिछले चार साल से काशीपुर की हाईलेंडर क्रिकेट अकादमी में कोच लियाकत अली से क्रिकेट का निरंतर अभ्यास कर रही थीं।
आपको बताते चलें कि कोच लियाकत अली खान की एक और शिष्य एकता बिष्ट भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लगातार हिस्सा रही हैं। इस उपलब्धि से उनके गृहक्षेत्र सहित पूरे पिथौरागढ़ ज़िले में खुशी की लहर दौड़ गयी। भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अगले महीने होने वाली सीरीज में पांच वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच लखनऊ में एकाना के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वनडे 7 मार्च को खेला जाएगा, जिसके बाद 9, 12 और 14 को अगले वनडे खेले जाएंगे। सीरीज का अंतिम वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 20, 21 और 24 मार्च को सीरीज के तीन टी20 इंटरनैशनल मैच होंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।