December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विकास की दौड़ में पिछडते जा रहे काशीपुर को अब मिलेगा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का सहारा, काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के प्रतिनिधि मंडल ने बलूनी से मिल कर किया काशीपुर आने का आग्रह।

Spread the love

काशीपुर डेवलपमेंट फोरम का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर जाकर मिला इस दौरान काशीपुर को प्रदेश का शिक्षा का केन्द्र ( नॉलेज हब ) बनाने व उसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फाॅर्मेशन एवं टैक्नोलाॅजी (आईआईआईटी) को काशीपुर में स्वीकृत कराने का तथा उनके समक्ष रखा तथा विकास की दौड़ में पिछड़ते जा रहे काशीपुर को गोद लेने का भी आग्रह किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मई माह में काशीपुर आने की बात कही।

काशीपुर में विकास को गति देने के उद्देश्य से गठित किये गये काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के प्रतिनिधि मण्डल ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फाॅर्मेशन टैक्नोलाॅजी (आईआईआईटी) को काशीपुर में स्वीकृत कराने व प्रदेश का शिक्षा का केन्द्र बनाने का प्रस्ताव बलूनी के समक्ष रखते हुए बताया कि क्योंकि इसे 25 एकड़ भूमि में स्थापित किया जा सकता है और यह भूमि काशीपुर में एस्काॅर्ट फार्म में उपलब्ध है। फ़ोरम द्वारा काशीपुर की विभिन्न समस्याओं के साथ साथ काशीपुर में रेलवे पर पुल बनने में आ रही रुकावटों, नई ट्रेन शुरू करने सड़को व फ़्लाई ओवर के निर्माण आदि समस्यायें रखी। फोरम अध्यक्ष राजीव घई ने विकास की दौड़ में पिछड़ते जा रहे काशीपुर की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हुए बलूनी के सम्मुख इसे गोद लेने का प्रस्ताव रखा। आग्रह स्वीकार करते हुए बलूनी ने प्रतिनिधि मण्डल से दिल्ली आने को कहा और बताया कि इन प्रस्तावो को वे केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों व सचिवों से स्वीकृत करायेंगे। राजीव घई ने बलूनी को काशीपुर आने का निमंत्रण दिया जिसे स्वीकार करते हुए बलूनी ने मई माह में काशीपुर आने की बात कही। इस दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिलने वालों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, कृषक मंच के महामंत्री अरुण भक्कू, काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी और सोमपाल प्रधान आदि सम्मिलित थे।