प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा तीनों कृषि कानून बिल व बढ़ती डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों के विरोध में शनिवार को किला तिराहा से केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल पदयात्रा निकाली गई। कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में मोहल्ला किला से आरंभ हुई पदयात्रा महेशपुरा से ढकिया गुलाबो तिराहे से अलीगंज रोड, टांडा चौराहे से होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंची।
शनिवार को प्रदेश नेतृत्व के आहावान पर काशीपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा तीनों कृषि कानून बिल व डीजल, पैट्रोल व गैस की बढ़ती मंहगाई के बिरोध में मोहल्ला किले से प्रारंभ कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचे । इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
कहा कि देशभर के किसान अपने हक के लिए पिछले कई दिनों से दिल्ली के तमाम बाॅर्डरोंं पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के नुमाइंदे उनका शोषण कर रहे हैं। अन्य वक्ताअओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। पदयात्रा में मुक्ता सिंह, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अरुण चौहान, आशीष अरोरा बाबी, चेतन अरोरा, प्रभात साहनी, इंदर सिंह एडवोकेट, ब्रह्मा सिंह पाल, उमा वात्सल्य, अब्दुल सलीम एडवोकेट, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, मंसूर अली मंसूरी, अफसर अली, राजेश शर्मा एडवोकेट, अब्दुल अजीज कुरैशी, गौतम मेहरोत्रा, शफीक अहमद अंसारी, राकेश नरूला, जय सिंह गौतम, माजिद अली, गीता चौहान, मीनू सहगल, जितेंद्र सरस्वती, मजीद अली, इलियास महिगीर, साबिर हुसैन, मोहित, सचिन नाडिग, रवि ढींगरा, राशिद फारुखी, मीनू गुप्ता, अलका पाल, मुशर्रफ हुसैन आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।