December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप नेता दीपक बाली ने किया निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण

Spread the love

काशीपुर में आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने आज यहां मौके पर पहुंचकर मुख्य चौराहे पर निर्माणाधीन आरओबी के निकट बन रहे नाले का निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को भी देखा । मौके पर मौजूद ठेकेदार जैनेंद्र शर्मा से उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री में बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ निर्माण के दौरान ध्यान रखा जाए कि हाइवे से गुजरने वाली जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने ठेकेदार को यह भी कहा कि निर्माण स्थल पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का बोर्ड भी लगाया जाए ।ठेकेदार ने बताया कि आर ओ बी के इर्द गिर्द सभी ओर करीब 14 सौ मीटर नाले का निर्माण होगा और उसके बाद ही सर्विस रोड का काम शुरू हो जाएगा ।इस पूरे काम में करीब 3 माह लगेंगे ।आप नेता दीपक बाली के दबाव के चलते सर्विस रोड व नाले का निर्माण बरसात से पूर्व हो जाने से नगर व क्षेत्र की जनता को बेहद फायदा होगा और इस क्षेत्र के दुकानदारों को भी लाभ होगा ।साथ ही सर्विस रोड टूटी-फूटी होने व नालियों के अस्त-व्यस्त होने से जो दुर्घटनाएं हो रही थी अब सर्विस रोड बन जाने से वें दुर्घटनाएं भी रुकेंगी।

मौके पर ही श्री बाली ने प्रेस वार्ता करते हुए समस्त मीडिया कर्मियों का आभार जताया कि मेरे द्वारा सर्विस रोड बनाने हेतु किए गए प्रयासों में मीडिया द्वारा दिए गए सहयोग के कारण ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है ।आरओबी निर्माण के अनुबंध में शामिल होने के कारण श्री बाली के दबाव के चलते दीपक बिल्डर द्वारा नाले व सर्विस रोड का निर्माण शुरू हो पाया है । विदित हो स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रदेश में अपनी सरकार होते हुए भी जब इस काम को कराने में सफल नहीं हुए तो जनता की भारी परेशानी को देखते हुए आप नेता दीपक बाली ने घोषणा कर दी थी कि आरओबी निर्माण संस्था या सरकारी स्तर पर सर्किल रोड का निर्माण कार्य दी गई समय सीमा में शुरू नहीं हुआ तो वे खुद आप कार्यकर्ताओं के पैसे और सहयोग से निर्माण शुरू कर देंगे ।इस घोषणा के बाद ही श्री बाली के दबाव के चलते सर्विस रोड से पूर्व टूटे नाले का निर्माण शुरू हो गया था और नगर व क्षेत्र में जन चर्चाऐं शुरू हो गई थी कि अपनी सरकार न होते हुए भी श्री बाली ने जिस तरह से सर्विस रोड का निर्माण शुरू करा दिया और अपने पैसे से टूटे पड़े नाले कानिर्माण करा दिया उससे लोगों को लगा कि वास्तव में श्री बाली राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति बदलने के लिए आए हैं और केवल काम की राजनीति को पसंद करते हैं ।लोगों में यह भी चर्चा शुरू हो गई कि वास्तव में जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा ।पत्रकारों के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि निगम द्वारा जनता के पैसे से शहर में बनाए गए सुलभ शौचालयो में लोगों से जो पैसा वसूला जा रहा है वह तत्काल बंद हो क्योंकि अगर किसी व्यक्ति के पास पैसा नहीं होगा तो वह इन शौचालयों का इस्तेमाल कैसे कर पाएगा? तहसील के अंदर बने शौचालय में व्याप्त भयंकर गंदगी पर भी उन्होंने आक्रोश जताया और सफाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने भारत स्वच्छता अभियान का नारा दिया है कम से कम उसके नेताओं को तो तहसील के शौचालय में जाकर उसे देखना ही चाहिए।