December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने एसआई और कांस्टेबलों समेत 5 को किया लाइन हाजिर, साथ ही कुछ को किया इधर से उधर।

Spread the love

ऊधम सिंह नगर ज़िले के पुलिस कप्तान ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने में सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तैनात उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, कांस्टेबल अमित जोशी, सुबोध शर्मा, दर्शन सिंह और बबलू गोस्वामी को लाइनहाजिर कर दिया है। वहीं एसएसपी के मुताबिक भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालों के प्रति कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दिलीप सिंह कुंवर ने जनपद के विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात उपनिरीक्षकों के दायित्वों में परिवर्तन करते हुए उपनिरीक्षक कमाल हसन को प्रभारी एसओजी से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी, काशीपुर कोतवाली में तैनात एसएसआई सतीश कापड़ी को एसएसआई काशीपुर से एसएसआई रुद्रपुर प्रथम, उपनिरीक्षक देवेन्द्र गौरव को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बाजपुर से एसएसआई काशीपुर, एसआई रमेश तिवारी को एसएसआई रुद्रपुर से एसएसआई द्वितीय रुद्रपुर, राजेश पांडे प्रभारी एडीटीएफ को एसओजी का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है।