आपने अक्सर आम लोगों के साथ ओएलएक्स पर ऑनलाइन ठगी के मामले तो सुने होंगे लेकिन इस बार ठगों ने किसी और को नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को अपना शिकार बनाया है। जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी है।
दरअसल हर्षिता ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सोफा बेचने को लेकर सूचना दी थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को सोफे का खऱीददार बताया और और ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। इस बाबत जब दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने IPC संबंधित कई धाराओं में मामले के दर्ज कर लिया है। पुलिस की माने तो मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी ने एक ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर सोफा बेचने के लिए सूचनाए दी थी. इस सोफे में एक व्यक्ति ने रूची दिखाई और सोफे को खरीदने की इच्छा जताई। इस दौरान उसने सोफे को लेकर हर्षिता के बैंक अकाउंट में थोड़े से पैसे भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उस व्यक्ति ने एक क्यूआर कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा ताकि बाकी पैसे को हर्षिता के अकाउंट में भेजा जा सके लेकिन हर्षिता ने जैसे ही क्यूआर को स्कैन किया उसके बैंक खाते से 20 हजार रुपये काट लिए गए। बता दें कि जब हर्षिता ने उस ठग से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि बैंक खाते से गलती से पैसे कट गए हैं। ऐसे में ठग ने हर्षिता को दोबारा क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा, जिसके बाद फिर से 14 हजार रुपये ठग ने काट लिए। इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।