December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

किसने और क्यों किया बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लीयोनी पर फ्रॉड का केस दर्ज, पढ़िए ख़बर प्रवाह पर।

Spread the love

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लीयोनी पर फ्रॉड का केस दर्ज हुआ है। सनी लीयोनी फिलहाल अपने परिवार के साथ केरल आई हुई हैं। इसी क्रम में केरल क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ करने पहुंची हैं। सनी पर 29 लाख का फ्रॉड करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। सनी लीयोनी मुश्किलों में फंसती नज़र आ रही हैं।

दरअसल, पेरुमबवूर के इवेंट कॉर्डिनेटर आर. शियास ने मशहूर अभिनेत्री सनी लीयोनी पर 29 लाख का फ्रॉड करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सनी ने उनसे 12 इवेंट के 29 लाख रूपए लिए थे, लेकिन अभी तक उन्होनें एक भी इवेंट अटेंड नहीं किया है। केरल की क्राइम ब्रांच ने जब इसी क्रम में सनी से बात की तो , सनी ने अपनी सफाई में कहा कि मैनें उनसे पैसे ज़रूर लिए थे, लेकिन केवल 5 बार ही। एक्ट्रेस का यह भी कहना रहा कि इवेंट में ना जाना उनकी गलती नहीं थी , बल्कि इवेंट कंपनी द्वारा कई बार इवेंट को पोस्टपोन किया गया था। वहीं सनी ने क्राइम ब्रांच की टीम के लोगों से यह भी कहा कि वह अभी भी इवेंट में आने को तैयार हैं, अगर उन्हें पहले से कोई तारीख फिक्स कर के बता दी जाए।

बता दें कि शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाते समय कई दस्तावेज और सुबूत पेश किए थे, लेकिन सनी लीयोनी का बयान सुनने के बाद पूरी कहानी का रूख बदल गया। फिलहाल सनी लीयोनी अपने परिवार के साथ केरल आई हुई हैं। वह अपने परिवार के साथ 1 महीने के लिए यहां छुट्टियां मनाने आई हुई हैं। बताते चलें कि सनी लीयोनी यहां एक प्राइवेट चैनल के साथ शूटिंग भी कर रही हैं, वे इसी दौरान केरल के पूवर आईलेंड के एक रिज़ॉर्ट में रूकी हुई हैं, उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैन्स के लिए तस्वीरें भी शेयर की हैं।