ख़बर प्रवाह, हल्द्वानी (06 फरवरी)
उत्तराखंड के जिला नैनीताल की पुलिस के हल्द्वानी के मोबाइल रिकवरी सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी किए गए 304 मोबाइल फोन बरामद किए हैं बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत 38 लाख रुपये के लगभग है।
आपको बताते चलें कि पुलिस की टीम काफी लंबे समय से इस कार्य में लगी थी जिसके बाद से यह बड़ी सफलता पुलिस को हाथ लगी है। हल्द्वानी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के नेतृत्व में गठित मोबाइल रिकवरी सेल के द्वारा लगभग आज 304 मोबाइल बरामद किए गए, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अक्टूबर 2020 से फरवरी 2021 तक के कुल 304 मोबाइलों को पुलिस के द्वारा आज जगह-जगह से बरामद कर लिया गया है और जिनके मोबाइल गायब हुए थे उनको दे दिए गए हैं। अपने मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए। वहीं पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक का कहना है कि मोबाइल खोने के बाद लोग काफी परेशान हो रहे थे जिसके लिए हमारे द्वारा एक टीम का गठन किया गया है जो मोबाइल रिकवरी सेल के द्वारा आज लगभग 304 मोबाइल को रिकवर कर लिया गया है इन सभी मोबाइलों की कीमत 38 लाख 28 हजार 800 रुपये बताई जा रही है, जिसमें आई फोन, एमआई, रेडमी ओप्पो, सैमसंग,नोकिया, वनप्लस और मोटरोला सहित कई कंपनियों के कीमती मोबाइल है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।