ख़बर प्रवाह (2 फरवरी) काशीपुर- वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पूर्ण रूप से पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बजट है। प्रस्तुत बजट में एलआईसी और रेलवे को बेचकर प्राइवेट सेक्टरों में देना अदानी और अंबानी के हाथों को मजबूत करने की साजिश है। पीसीसी सचिव उत्तराखंड के लिए कोई भी नई विकासकारी योजनाओं की शुरुआत न कर अतिरिक्त आर्थिक पैकेज ना देना, इस हिमालई राज्य की अनदेखी करना है, क्योंकि उत्तराखंड की भौगोलिक सीमाएं चीन जैसे विवादत्मक राष्ट्र से जुड़ी हैं। प्रस्तुत बजट में महिला सशक्तिकरण, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की पूर्णता अनदेखी की गई है। महिलाओं की रसोई कैसे सस्ती होगी प्रस्तुत बजट में इसका कोई भी उल्लेख नहीं है बजट पूरी तरह से फेल और मोदी सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों को गिनाने तक सीमित रहा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।