ख़बर प्रवाह (30 जनवरी) रेलवे स्टेशन के पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने प्लेटफार्मों, विश्राम गृह, कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ व सुविधाओ पर संतोष व्यक्त किया। जीएम के आगमन पर पूर्णागिरि मंदिर समिति, व्यापार मंडल टनकपुर एवं बनबसा तथा बनबसा नगर पंचायत की चैयरमेन रेनू अग्रवाल द्वारा जीएम को ज्ञापन सौंपा गया। मीडिया से रूबरू होते हुए जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बहुत जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है l जिसमे सबसे पहले जनशताब्दी दौड़ने के लिए तैयार खड़ी है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों का भी यथाशीघ्र संचालन शुरू होगा।
जिसके लिए आज अपनी टीम के साथ समूचे रुट का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की बजह से पूरे देश मे रेल संचालन बन्द रहा था। धीरे धीरे अब सारी व्यवस्थाये शुरू होती जा रही है। उन्होंने कहा कि टनकपुर में आकर सभी व्यवस्थाओ व यात्री सुविधाओं का मौके पर आकर मुआयना किया है सभी व्यवस्थाये संतोषजनक पायी गयी है l ट्रेनों के संचालन के लिए हम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जनशताब्दी का नाम पूर्णागिरि एक्सप्रेस रखने के बारे मे कहा कि नाम मे क्या रखा है, काम बेहतर होना चाहिए, आवश्यकता पड़ने पर नाम भी बदला जा सकता है।
वही उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्णागिरि मेले में पूर्व की भांति ही ट्रेनों का संचालन होगा। आवश्यकता पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार कोविड के चलते यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीदें अधिक नजर नही आ रही है। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल, खटीमा स्टेशन मास्टर केडी कापड़ी, रेलवे परामर्श दात्री के सुभाष थपलियाल, विधायक प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, संजय जोशी, व्यापारी नेता वैभव अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष क्रमशः टनकपुर औऱ बनबसा शाहिद सिद्दीकी, परमजीत सिंह गांधी, शंकर लाल वर्मा के अलावा तमाम रेलवे अधिकारी, आरपीएफ के अधिकारियों, जवानों के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।