December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बनबसा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रो का आंदोलन जारी

Spread the love

नगर पंचायत बनबसा में ठेके पर कार्यरत पर्यावरण मित्रो का कार्य बहिष्कार आज भी जारी रहा। अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन का अलख जगाए पर्यावरण मित्रों ने ऐलान किया कि जब तक हमारी मांगे मान नहीं ली जाती हमारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह पहले पर्यावरण मित्रो ने जिलाधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिसमे कर्मचारी का वेतन बैंक खाते में दिए जाने, वेतन प्रत्येक माह की 07 तारीख तक किये जाने, कर्मचारियों को पहचान पत्र व मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराए जाने, राष्ट्रीय पर्वो तथा साप्ताहिक अवकाश दिए जाने, भविष्य निधि दिए जाने, 500रु प्रतिमाह प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने तथा वेतन टनकपुर पालिका के ही बराबर दिए जाने की मांग की गई थी। साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि यदि मांगे नही मानी गयी तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पर्यावरण मित्रों का कार्यबहिष्कार जारी हैं। जिसके चलते सफाई व्यवस्था भी चरमराने लगी है। अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर, महामंत्री सनी वाल्मीकि, ओमपाल नरवीर, करन, अजय आदि ने धरना देकर अपने गुस्से का इजहार किया।