देश के 72 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर देश एवं प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया तो वहीं काशीपुर नगर निगम वार्ड नं 6 में सार्वजनिक रूप से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर निवर्तमान प्रधान बलकार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पार्षद एलम सिंह, नामित पार्षद तेजबहादुर, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार एवं समस्त स्टाफ, वासुदेव एनजीओ के अध्यक्ष प्रशांत सिंह, प्रशांत पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मीरा सिंह, चौधरी मनवीर सिंह, विजेंद्र, गौरव, विट्टू आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं आईआईएम काशीपुर द्वारा आईआईएम परिसर में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया। गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफे. कम्पन मुखर्जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई, इसके बाद उन्होंने भाषण दिया जिसमें उन्होंने समानता, स्वतंत्रता और स्वाभिमान के विषय पर अपने विचार साझा किये। उन्होंने स्वामी विवेकानद के आदर्शों पर ज़ोर दिया कि पहले लक्ष्य की पहचान करें और फिर उसके लिए काम करें। इसके बाद डायरेक्टर डॉ. कुलभूषण बलूनी ने सबको गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने भारत की विविध संस्कृति और समृद्ध इतिहास पर बात की और इन्हें देशवासियों के लिए गर्व का स्त्रोत बताया। उन्होंने आईआईएम काशीपुर में अपने 2 वर्षों के अनुभव का भी विवरण किया और संस्थान के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। इन मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया। इसके पश्चात छात्र संघ के प्रेज़िडेंट ने सभा को सम्बोधित किया और सबको धन्यवाद देते हुए समारोह का समापन किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।