December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस।

Spread the love

खबर प्रवाह पर शुभकामना संदेश देखने के लिए यहां क्लिक करें।

देशभर के साथ साथ प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। काशीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अलावा कोतवाली समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया तो वहीं नगर निगम परिसर में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाली।

काशीपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक और कोतवाली में राजेश भट्ट ने ध्वजारोहण किया तो वहीं नगर निगम परिसर में स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी और नगर निगम के एमएनए गौरव सिंघल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस दौरान पार्षद मौजूद रहे। उधर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में भाजपा के प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा समेत दर्जनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया। काशीपुर में इस मौके पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज काशीपुर की छात्राओं ने एक रैली का आयोजन किया। इसी के साथ साथ रामनगर रोड स्थित हीरो बाइक शोरूम से भी एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने के लिए आम जनता को जागरूक किया गया।