बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई टेस्ट का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर भारत ने न केवल टेस्ट सीरीज जीती बल्कि करोड़ों भारतीयों का दिल भी जीत लिया। भारत ने टेस्ट सिरीज में एतिहासिक जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब आनंद महिंद्रा ने इन जांबाज खिलाड़ियों को गिफ्ट देने का ऐलान किया है। महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो 6 खिलाड़ियों को महिंद्रा थार SUV भेंट करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज की जीत ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और इस शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों को दुनियाभर से लोगों की शुभकामनाएं और दुआएं मिल रही हैं तो वहीं अब आनंद महिंद्रा ने इन खिलाड़ियों को SUV का तोहफा दे उनका मनोबल और बढ़ा दिया है। मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीव सैनी वो 6 खिलाड़ी हैं जिनको आनंद महिंद्रा ये गिफ्ट दे रहे हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
अनन्त चतुर्दशी पर काशीपुर में शोभायात्राओ का आयोजन, देखिये वीडियो।