December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दिवंगत भजन गायक नरेंद्र चंचल को दी श्रद्धांजलि।

Spread the love

काशीपुर में आज शाम दिवंगत भजन गायक नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान काशीपुर आर्टिस्ट एंड साउंड्स वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले अनेक कलाकारों ने दिवंगत भजन गायक नरेंद्र चंचल के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

आपको बताते चलें कि 80 वर्षीय भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 साल के थे। नरेंद्र चंचल पिछले तीन महीने से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, आज दोपहर करीब 12.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। गायक नरेंद्र चंचल के ब्रेन में क्लोटिंग थी। उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्होंने न सिर्फ शास्त्रीय संगीत में अपना नाम कमाया बल्कि लोक संगीत में भी लोगों की दिल जीता। नरेंद्र चंचल के निधन की खबर सुनते ही पूरे देश भर के साथ-साथ प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई। काशीपुर में आज देर शाम मानपुर रोड पर काशीपुर के काशीपुर आर्टिस्ट एंड साउंड्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद राम के नेतृत्व में क्षेत्र के अनेक कलाकारों ने दिवंगत भजन गायक नरेंद्र चंचल के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद राम ने कहा कि नरेंद्र चंचल के नाम के पीछे स्वर्गीय लगाते हुए बड़ा ही दुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि मां भगवती तथा भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ऐसी हमारी कामना है। इस मौके पर दिवंगत नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद राम, सोसाइटी के महंत गुलजार, शब्बीर, उपाध्यक्ष अनुज सक्सेना, कोषाध्यक्ष सचिन शास्त्री, संरक्षक बलराम सिंह प्रजापति, सँस्थापक शान्ति प्रजापति, मंत्री शव्वीर अहमद, रवि कुमार, श्याम कुमार, गुलजार सिंह, याकूब मलिक, सुमित यादव, शुभम तिलकधारी, श्री काँत, अभिषेक, सदा शिव टेन्ट हाऊस, ललित साँवरिया, मयूर कान्दरिक, कृष्णा काली, वव्लू सक्सेना आदि उपस्थित थे।