काशीपुर में रोटरी इनरव्हील द्वारा शुरू किए
गए 1500 किलोमीटर के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर, इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर व रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर काॅर्बेट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 जनवरी को नगर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली जायेगी। तत्पश्चात नगर निगम सभागार में कोविड टीकाकरण जागरूकता सभा का आयोजन भी किया जायेगा। रैली में बैनर्स, पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां दूर की जाएंगी।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष मधुप मिश्रा ने बताया कि रैली 22 जनवरी को कानपुर से इटावा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, बदायूं, बिसौली, रामपुर होते हुए 23 जनवरी को देर शाम काशीपुर पहुंचेंगी। तत्पश्चात रामनगर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव होते हुए 25 जनवरी की पूर्व संध्या पर वापस कानपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को दोपहर को रामलीला मैदान से रोटरी व इनरव्हील के सदस्यों द्वारा पैदल मार्च कर कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा शुरू की जायेगी। यह यात्रा रतन सिनेमा, डाकघर रोड, मुख्य बाजार, नगर निगम मार्केट होते हुए नगर निगम प्रांगण में सम्पन्न होगी। जहां नगर निगम सभागार में कोरोना टीकाकरण जागरूकता सभा का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त सभा में नगर निगम काशीपुर की मेयर उषा चौधरी मुख्य अतिथि, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट, मुख्य चिकित्सा अध्किारी डाॅ. पीके सिन्हा, कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष मनोनीत पवन अग्रवाल, रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की उपाध्यक्ष रेखा जिंदल, सचिव प्राची अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर काॅर्बेट की अध्यक्ष सुरुचि सक्सेना, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर काॅर्बेट के सचिव दिवाकर सुयाल, नगर निगम काशीपुर के पार्षदो समेत रोटरी व इनरव्हील के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।