विश्वभर के साथ साथ देशभर में पिछले काफी समय से दहशत का पर्याय बनी कोरोना नामक वैश्विक महामारी पर वार के लिए देश प्रदेश के साथ काशीपुर भी तैयार है। पिछले काफी समय से आतंक मचा रखा था। और ना जाने कितनों की जिंदगी से खेल चुका था। यमराज बने इस कोरोनावायरस का अब अंत नजदीक आ चुका है। अब स्वास्थ्य महकमे ने भी कोरोनावायरस से युद्ध लड़ने की ठान ली।
उत्तराखंड में कोरोना नाम के वायरस ने लोगों की जिंदगी के साथ साथ उनके कारोबार उनकी दैनिक दिनचर्या पर भी प्रभाव डाला है लेकिन कहा जाता है हर बुरी चीज का कभी ना कभी अंत जरूर आता है जिसको लेकर अब विश्व में कोरोना को मात देने वाली वैक्सीन ईजाद कर ली गई है। और अब वह विश्व के साथ-साथ हमारे देश के भी कोने कोने में पहुंच चुकी है। कोरोना से युद्ध की तैयारी पूर्ण रूप से पूरी कर ली गई है साथ ही कोरोना वायरस पर पहला बार 16 जनवरी को किया जाएगा। तो वहीं उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तैयारी में है। उत्तराखंड के 13 जिलों में वैक्सीन पहुंचा दी गई है। और जिलों से तहसीलों में वैक्सीन पहुंचाने का कार्य चल रहा है जिसको लेकर काशीपुर में भी आज वैक्सीन पहुंचा दी गई है। नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया सरकार द्वारा पूरे इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं। कल सुबह से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा सर्वप्रथम हेल्थ वर्कर्स आशा कार्यकत्रियों और एएनएम स्टाफ को लगना है।जिसमें कुछ डॉक्टरों के नाम मांगे गए थे और कल सुबह स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर को वैक्सीन लगाई जाएगी। काशीपुर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएस डॉ पीके सिन्हा ने बताया कि टीकाकरण की पूरी तैयार कर ली गई है और अस्पताल को 20 बॉयल इसमें 200 डोज वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इसमें सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए काफी हद तक संसाधनों को जुटाया जा चुका है और प्रशिक्षण आदि के काम भी पूरा हो चुका है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।