देशभर में पिछले कई महीनों से वैश्विक महामारी के रूप में फैली कोरोना महामारी के खात्मे के लिए देशभर में टीकाकरण मकर संक्रांति से शुरू होने की उम्मीद है। 18 साल से कम उम्र के लोगों को अभी टीका नहीं लगेगा। ऐसे में लोगों के मन में टीका और टीकाकरण को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिस को लेकर काशीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रवि सहोता ने देश और प्रदेश में फैल रही सभी भ्रांतियों को दूर किया।
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं न्यूरो ट्रामा सेंटर के प्रबंधक, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि सहोता पिछले 10 वर्षों से विभिन्न टीकाकरण से जुड़े है। नवजात से किशोर अवस्था तक लगने वाले गम्भीर और अतिगंभीर बीमारियों का टीकाकरण उनके द्वारा किया जाता है। इसीलिए उनके पास टीकाकरण का अनुभव बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि किसी बीमारी के विरुद्ध प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित करने के लिये जो टीका लगाया जाता है उसे ही टीकाकरण कहते है। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिये टीकाकरण सर्वाधिक प्रभावी विधि मानी जाती है। संक्रमित या लक्षण वाले रोगी को टीका लगाने से टीकाकरण स्थल पर संक्रमण का खतरा है। ऐसे में लक्षण खत्म होने के 14 दिन बाद ही टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद कुछ लक्षण आ सकते हैं। इसमें हल्का बुखार, जहां इंजेक्शन लगा है वहां दर्द, शरीर में दर्द जैसी तकलीफ हो सकती हैं। डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं टीकाकरण के लिए पंजीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि पंजीकरण के बाद ही टीका लग सकेगा। पंजीकरण के जरिए ही आपको टीका कब और कहां टीका लगवाना है इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा टीका लगने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम आप के संपर्क में रहेगी। टीका लगने के बाद आपको कम से कम 30 मिनट तक वहीं पर आराम करना होगा। कोई भी तकलीफ होती है तो वहां पर मौजूद डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी को इसकी जानकारी दें। किसी तरह की परेशानी को नजरअंदाज ना करें। घबराए बिल्कुल भी नहीं। उनके मुताबिक भारत की दवा नियंत्रक संस्था ने वैक्सीन को मंजूरी से पहले परीक्षण के आंकड़ों और प्रभावों का अच्छे से अवलोकन किया है। पूरी तरह सुरक्षित और असरदार टीके को अनुमति दी गई है। एक व्यक्ति को एक तरह की ही वैक्सीन की दोनों डोज लगेगी, अलग-अलग वैक्सीन से डोज पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर टीकाकरण 60 से 90 प्रतिशत कारगर होते है। कोरोना टीकाकरण के बाद इसका प्रभाव 70 प्रतिशत होगा जो कि अन्य टीकाकरण से कुछ कम है फिर भी कारगर और सुरक्षित साबित होगा।कोविड – 19 का टीका लगवाना स्वैच्छिक है। हालांकि इसमें यह सलाह दी गई है कि किसी व्यक्ति को बीमारी से सुरक्षा पाने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए। इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने से कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकता है। किसी व्यक्ति के लिए यह जरूरी है कि वह अपने परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए कोरोनावायरस का टीका लगवाए।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।