लोहाघाट के पाटी ब्लॉक के ग्राम सभा चौड़ाकोट में अंगीठी की गैस से एक बुजुर्ग की मौत हो गई,जबकि उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए पाटी के पीएचसी में ले जाया गया। उपचार के बाद हालत में सुधार होने के बाद उसे घर भेज दिया गया है।
दरअसल चौड़ाकोट निवासी 70 वर्षीय तेज सिंह पुत्र हर सिंह तथा उनकी पत्नी बसंती देवी बीती रात्रि घर मे अंगीठी में जलते हुए कोयले छोडक़र सो गए। कमरे के दरवाजे व खिड़कियां बंद होने से कमरे में गैस बन गयी। आज सुबह बहू पार्वती देवी जब चाय देने गई तो बहुत देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी के आशंका से बहू ने अन्य लोगों को जानकारी दी। सूचना के बाद आसपास के लोग मौके में पहुंचे और दरवाजा तोडक़र देखा तो दोनो अचेत पड़े हुए थे। बुजुर्ग दंपत्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन तब तक उनमें से बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।