आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है इसी के तहत कांग्रेस हाईकमान ने वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल को आगामी विधानसभा चुनाव- 2022 के लिए गदरपुर विधानसभा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में आहूत कार्यसमिति की बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सचिव अलका पाल के लंबे संगठनात्मक कार्यों के अनुभवों को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए गदरपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त कर उनसे गदरपुर विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने का आवाहन करते हुए संगठनात्मक रूप से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का दायित्व सौंपा।
आगामी विधान सभा-2022 चुनावों के लिए गदरपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त होने पर अलका पाल ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा सौपे गए महत्वपूर्ण दायित्व का वह इमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाह कर पार्टी को विजय दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। प्राथमिकताओं में गदरपुर विधानसभा में कॉन्ग्रेस पार्टी संगठन को जन-जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत करने का उद्देश्य रहेगा। वहीं कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय पालीवाल को काशीपुर का विधानसभा प्रभारी बनाया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।