काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक के साथ इश्क का भूत इस कदर सवार हुआ कि युवक के प्यार में पागल इस 3 बच्चों की मां ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की धमकी देने लगी। महिला का कहना है कि वह पति को छोड़ सकती है लेकिन प्रेमी को नहीं छोड़ सकती। युवक के प्यार में पागल पत्नी के द्वारा दी गई धमकी से घबराए पति ने एएसपी को तहरीर देकर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल काशीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहकर कुंडा थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत एक व्यक्ति ने एएसपी राजेश भट्ट को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 13 साल पहले उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुई थी। अब उसके तीन बच्चे हैं। एक बेटी 11 साल, दूसरी 9 साल और एक 5 साल का बेटा है। बीते दिनों उसकी पत्नी के अवैध संबंध एक युवक से हो गए। उसकी गैरमौजूदगी में युवक उसके घर में आने-जाने लगा। एक दिन उसके बच्चों ने यह करतूत देख ली। बच्चों ने उसे जानकारी दी। उसने कई बार पत्नी से संबंध खत्म करने के लिए कहा, लेकिन पत्नी युवक से संबंध समाप्त करने को तैयार नहीं है। बीते 3 जनवरी को पत्नी ने उसे धमकी दी कि उसके प्यार के रास्ते में न आए वरना उसे जान से मार दिया जाएगा। पत्नी की यह बात उसके फोन में भी रिकार्ड है। उसके साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। आरोपी महिला के पति ने एएसपी को तहरीर देकर अपनी जान की सुरक्षा और आरोपित पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।