December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर में ट्रैक्टर रैली की रिहर्सल के माध्यम से गणतंत्र दिवस के लिए किसानों ने भरी हुंकार।

Spread the love

जसपुर में आज किसानों के द्वारा भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक विशाल टैक्टर रैली का आयोजन किया गया। रैली में सैकड़ों की संख्या में अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने प्रतिभाग किया। रैली जसपुर में कलिया वाला मोड़ से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पतरामपुर रोड स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय समाप्त हुई। इस दौरान किसानों ने सभा का भी आयोजन किया।

केंद्र सरकार के द्वारा भारत कृषि कानूनों वह वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में अड़े किसानों के द्वारा कल होने वाली सरकार के साथ वार्ता के असफल होने की सूरत में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए देश के करोड़ों की संख्या में किसानों के पहुंचने का आह्वान के चलते उसकी रिहर्सल स्वरूप आज अपने अपने स्थानों पर विशाल ट्रैक्टर रैली के आह्वान के मद्देनजर जसपुर में विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया। किसानों के द्वारा निकाली गई इस विशाल ट्रैक्टर रैली में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने प्रतिभाग किया। ट्रक करेली जसपुर में कलियावाला मोड से शुरू होकर सुभाष चौक, अब्दुल बारी चौक, ठाकुद्वारा बस अड्डा, मुख्य मार्गों से होते हुए लकडी मंडी मोड़ से होते हुए अनाज मंडी स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई।

उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर किसान सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान समेत भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं अन्य किसान नेताओं ने किसान सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के हैं जिला मीडिया प्रभारी शीतल सिंह बड़वाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण की संज्ञा दे डाली और कहा कि जिस तरह रावण को उसके अहंकार ने मारा था वैसे ही देश के प्रधानमंत्री अपने अहंकार में चूर हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को किसानों के आगे झुकना पड़ेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में किसान देवता शामिल होंगे। किसके लिए किसान नेताओं के द्वारा लाखों की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों और सरकार के बीच वार्ता विफल होने की स्थिति में 25 जनवरी को पूरे जिले भर से 10,000 किसान अपने छात्रों पर तिरंगे झंडे लगाकर दिल्ली के लिए कूच करेगा। इस दौरान आदेश सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेताते हुए कहा कि चूंकि इस किसान आंदोलन में सभी धर्मों और जातियों के किसान शामिल हैं तो ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समझना होगा नहीं तो सत्ता से जाने की तैयारी करनी पड़ेगी