बीते रोज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तौर पर नियुक्त किए गए काशीपुर के आप कार्यकर्ता और प्रसिद्ध उद्यमी तथा समाजसेवी दीपक बाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर प्रदेश का मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
आपको बता दें कि बीते रोज देहरादून में पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया था, जिसमें 5 उपाध्यक्ष तथा चार संयुक्त सचिव नियुक्त किये गए थे। आज सुबह देहरादून से काशीपुर पहुंचे पार्टी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आज आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेसस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया तथा कहा कि पार्टी ने उन्हें उपाध्यक्ष पद से नवाजा है वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे तथा प्रदेश के आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाएंगे तथा प्रदेश की जो समस्याएं हैं उनको दूर करने का प्रयास करेंगे। बीते दिनों बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए उनके द्वारा प्रदेश की अध्यापिका के अपमान की बात दोहराते हुए कहा कि उस मामले में प्रदेश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने माफी नहीं मांगी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।