अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस देश भर के साथ साथ देवभूमि में कांग्रेसियों के द्वारा जगह जगह मनाया गया। इसी के तहत आज काशीपुर में कांग्रेसजनों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी आज के किला चौक पर एकत्र हुए। जहां से तिरंगा यात्रा मौहल्ला किला से आरंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुई महाराणा प्रताप चौक तक पहुंची। तिरंगा यात्रा के दौरान कांग्रेसियों नर भारत माता की जय और वंदे मातरम तथा झंडा ऊंचा रहे हमारा देशभक्ति गीत गाये।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर पूरे देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव भी सभी धर्म जाति और संप्रदायों को एक सूत्र में पिरो कर रखने का काम किया है तथा भारतीय जनता पार्टी इस गुलदस्ते को खत्म करना चाहती है तथा धर्म जाति संप्रदाय आदि को बांटकर देश का बंटवारा करना चाहती है।
तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमने यह संदेश दिया है कि देश का प्रत्येक नागरिक तिरंगे के नीचे है। यही संदेश देने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपना 136 वां स्थापना दिवस तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया है। उन्होंने इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की मांगें मानने तथा जागने की अपील की है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।