काशीपुर की सड़कों पर देर रात में घूम-घूम कर खुले आसमान के नीचे सो रहे बेसहारा, गरीब और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर उनके बीच आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में संभावित उम्मीदवार दीपक बाली पहुंचे और इन सभी को नगर निगम के द्वारा ठंड में बनाए गए रैन बसेरों में ही नहीं पहुंचाया बल्कि उनके लिए कंबल और तखत की भी व्यवस्था की। दीपक बाली के इस कदम को भले ही राजनीतिक पार्टियां राजनीति के चश्मे से देखती हों लेकिन खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा ही है।
आपको बताते चलें कि काशीपुर के प्रसिद्ध उद्यमी और समाजसेवी दीपक बाली ने कुछ माह पूर्व ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद से ही समाज सेवा के रूप में शहर की दशा और दिशा बदलने की तरफ कदम बढ़ा दिए थे। जिसके तहत बीते दिनों काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर खुले नाले के निर्माण को लेकर सरकारी तंत्र की कार्यवाही की पोल खोल कर रखते हुए स्वयं नाले के निर्माण की तरफ कदम बढ़ा दिए थे।
उसके बाद नगर निगम के द्वारा लाखों की लागत से तैयार किए गए रैन बसेरे में अपने कार्यकर्ताओ और मीडिया की मौजूदगी में जाकर वहां की दशा और दिशा का भी अवलोकन किया था, जिसके बाद उन्होंने शहर में खुले आसमान के नीचे सार्वजनिक स्थानों पर सड़क पर सो रहे लोगों को स्वयं उनके पास जाकर रैन बसेरे में ले जाने की ठानी थी। उसी के तहत देर रात्रि में दीपक बाली ने खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों के पास जाकर उनसे निवेदन कर उन्हें रैन बसेरे में ले जाकर स्थापित किया।
इस दौरान खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने रैन बसेरे में पहुंचकर काफी राहत महसूस की तो वही दीपक बाली के इस कार्य की भरपूर सराहना भी की। दिव्यांग भिक्षुक और सोना नामक महिला के मुताबिक आज तक कोई भी इस तरह से उन्हें रैन बसेरे में ले जाने के लिए नहीं आया। उनके मुताबिक उन्हें ऐसा लगा रहा है कि आज वह अपने घर में आ गए हैं। खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों की स्थिति देखकर एक समय मानों ऐसा लगा कि दीपक वाली एक नेता नहीं, समाजसेवी नहीं, बल्कि इन लोगों के लिए मसीहा बनकर इनके बीच पहुंचे हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।