काशीपुर में बीते रोज एक फार्मेसिस्ट द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी फार्मेसिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।
दरअसल मोहल्ला पुष्प कॉलोनी पक्काकोट निवासी एक युवक ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला काजीबाग निवासी साजिद पुत्र नूरउद्दीन की काली बस्ती में क्लीनिक है। तहरीर में कहा गया कि उसकी नाबालिग बहन साजिद से दवाई लेने उसी क्लीनिक पर जाती थी। जिसके बाद इसी दौरान साजिद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा बीती 18 दिसम्बर को उसे पता चला कि आरोपी साजिद उसकी बहन को मुरादाबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में लेकर गया है जिसके बाद वह अपनी बड़ी बहन के साथ उक्त रेस्टोरेंट में पहुँचजे तो साजिद उन्हें देखकर भाग गया जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन से सारी बात पूछने पर बताया कि साजिद उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दो वर्षों तक मुरादाबाद रोड स्थित इसी रेस्टोरेंट में लाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। लोकलाज के डर से वह चुप रहे। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी साजिद के खिलाफ धारा 363, 366, 376, व पोक्सो अधिनियम मुकदमा दर्ज कर आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।
हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।