December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए, आखिर सरकारी तंत्र की लापरवाही पर जब आया आप नेता को गुस्सा तो उन्होंने क्या कहा….

Spread the love

काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर सरकारी सिस्टम की खामियों और लचर व्यवस्था की भेंट चढ़ रही काशीपुर की जनता को हो रही असुविधा को जब शहर के एक उद्यमी, समाजसेवी और राज्य आंदोलनकारी के साथ-साथ वर्तमान में आम आदमी पार्टी के दीपक बाली के रूप में एक आम आदमी ने देखा तो उन्होंने स्वयं आगे आकर जनता को इस असुविधा से मुक्ति दिलाने की ठान ली और और उसके बाद जो हुआ वह देखने लायक था क्योंकि दीपक बाली के गुस्से के रूप में काशीपुर शहर के उस आम आदमी का गुस्सा सरकारी तंत्र के प्रति दिखाई दिया जो कि इस सरकारी तंत्र से दुखी और पीड़ित है।

दरअसल काशीपुर के मुख्य चौराहे पर पिछले काफी समय से आरओबी निर्माण हो रहा है इसके चलते मार्ग दोनों ओर संकरा होने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो ही रही थी कि नगर निगम के एक ठेकेदार ने इसी संकरा मार्ग पर नाला सफाई के नाम पर एक बड़ा नाला खोल कर रख दिया। इस नाले के खोले जाने से जनता पर और मुसीबत खड़ी हो गई, एक तरफ मार्ग संकरा तो दूसरी तरफ नाला होने से लोगों को आवाजाही में और दिक्कत होने लगी, बाबजूद इसके निगम द्वारा कहने के बाबजूद कुछ नही किया गया। कोहरे के कारण लोग चोटिल होने लगे, परन्तु सरकारी तंत्र के साथ-साथ काशीपुर के जनप्रतिनिधि भी इस ओर आंखे बंद कर बैठे रहे।

आज सुबह अचानक खबर मिली कि इस नाले का निर्माण शुरू हो गया है,जाकर देखा तो इसका निर्माण नगर निगम या कोई सरकारी विभाग नही बल्कि एक आम आदमी अपने पैसे से करा रहा था वह आम आदमी कोई और नही दीपक बाली थे, जो जनता को असुविधा से बचाने के लिये नाला निर्माण कराने लगे। सरकार जनता को जनसुविधा देने की बात करती है पर सरकारी सिस्टम में खामियों के चलते यह सुविधाएं जनता तक नही पहुँचती, सरकारी सिस्टम की इन्ही खामियों पर आज आम आदमी ने चोट की। आप नेता दीपक बाली द्वारा नाला मरम्मत का काम शुरू कराये जाने से सरकारी विभागों और आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

मीडिया में यह खबर आते ही नगर निगम व आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये। आरओबी निर्माण करा रही दीपक बिल्डर्स का कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गया और दीपक बाली की कंपनी के अधिकारी जे एस मथारु की फोन पर बात कराई। उन्होंने दीपक बाली से कहा कि दस मिनट में मजदूर मौके पर पहुंच रहे हैं। लेकिन एक घंटे तक जब कोई नहीं पहुंचा तो दीपक बाली ने पुनः नाला मरम्मत का काम शुरू करा दिया। दीपक बाली के इस कदम की सभी ने सराहना की तो कुछ लोगों ने उनके इस कदम पर उन्हें गले लगा लिया।