कुमाऊं क्षेत्र के ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज ने एक और मुकाम हासिल करते हुए क्षेत्र के बच्चों का कंपनी सेक्रेटरी(सीएस) बनने का सपना साकार करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। इसी के साथ ही कॉलेज को आईसीएसआई के अध्ययन केंद्र की फेहरिस्त में काशीपुर निरंतर प्रगति करते हुए इस सत्र से अपने यहां कंपनी सेक्रेटरी(सीएस) की शिक्षा भी कुमाऊं क्षेत्र की विद्यार्थियों को देने जा रहा है।
आपको बता दें कि आज को कॉलेज प्रशासन और आईसीएसआई प्रतिनिधियों के बीच क्षेत्र में कंपनी सेक्रेटरी(सीएस) की शिक्षा देने के लिए अध्ययन केंद्र को शुरू करने की आम सहमति बनी। इसकी जानकारी कॉलेज प्रांगण में संस्था द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए संस्थान के चेयरमैन श्री संतोष मेहरोत्रा ने दी, साथ ही कहा कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र में तमाम नए कोर्सों को लाना है ताकि हमारे यहां के बच्चों को बाहरी प्रदेशों में जाना नहीं पड़े, क्योंकि काशीपुर जल्दी ही पूरे प्रदेश का शैक्षणिक केंद्र बिंदु होगा।
उन्होंने आगे कहा कि यह क्षेत्र के अभिभावकों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि भविष्य में उनको इस तरह की शिक्षा के लिए अपने बच्चों को मोटी फीस भरकर प्रदेश से बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं दूसरी तरफ इस प्रेस वार्ता में संस्था की सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा ने कहा कि आईसीएसआई भारत सरकार के कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के अंतर्गत देश और विदेशों में कंपनी सेक्रेटरी की शिक्षा देने का काम करता है। जिसकी शिक्षा लेने के बाद बच्चों की देश-विदेश में नामी कंपनियों में कंपनी सेक्रेटरी की जॉब ऑफर होती है, साथ ही छोटे शहरों में भी जीएसटी, टैक्स से जुड़ी नौकरी के तमाम विकल्प खुल जाते है।
इस कड़ी में संस्था प्रमुख सुश्री प्रतिमा सिंह ने बताया कि आईसीएसआई के देश विदेशों में लगभग 65 हजार अध्ययन केंद्र, जिनसे 3 लाख के आस-पास विद्यार्थी अध्ययनरत है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि इस लिस्ट में हमारी संस्थान भी शामिल हुई है, साथ ही ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज कुमाऊं क्षेत्र का एकमात्र संस्थान है जो कंपनी सेक्रेटरी(सीएस) की शिक्षा देने जा रहा है। इस मौके पर संस्थान के रजिस्ट्रार श्री सतीश कांडपाल ने कहा कि हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि कॉलेज क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए नौकरी उन्मुख कोर्स को ही शुरू करें। इस मौके पर कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी सुश्री गुंजन लोहनी के अलावा तमाम विभागों के शिक्षकगण भी मौजूद रहें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।