काशीपुर में आज रुद्रपुर में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के समर्थन में आयोजित किसान रैली में सम्मिलित होने जा रहे भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत नगर निगम मेयर को कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों और कांग्रेसियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस बीच आक्रोशित किसान और कांग्रेसियों तथा पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई।
आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा कृषि बिल के विरोध में पूरे देश के साथ-साथ देव भूमि उत्तराखंड में किसान पिछले काफी दिनों से सड़कों पर हैं। वही कांग्रेस ने भी किसानों को समर्थन देते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन किए थे। बीते दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा पारित कृषि बिल का समर्थक बताते हुए किसानों से मुलाकात करवाई गई थी, जिसके बाद पूरे प्रदेश के तराई में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का काफी विरोध हुआ था। आज रुद्रपुर में भाजपा द्वारा कृषि बिल के समर्थन में रैली और जनसभा का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, पार्षदों तथा नगर निगम काशीपुर की मेयर समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थित किसानों को रुद्रपुर जाने से रोकने के लिए आज सबसे पहले कांग्रेस पार्टी और भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे पर एकत्र होकर काले झंडे हाथों में लेकर स्थानीय विधायक का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। इसके बाद सभी आक्रोशित कांग्रेसी और किसान यूनियन के नेतृत्व में किसान बाजपुर रोड स्थित परमानंदपुर तिराहे पर पहुंचे।
जहां आक्रोशित किसानों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने रुद्रपुर जा रही काशीपुर नगर निगम की महापौर उषा चौधरी समेत अन्य पार्षद और पार्टी पदाधिकारियों की गाड़ी को जबरदस्ती रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस और आक्रोशित किसानों और कांग्रेसियों के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई। आक्रोशित किसानों ने भाजपा सरकार पर कारपोरेट घरानों के परिवारों में जाकर उनसे कुशल क्षेम पूछने तथा 12 किलोमीटर पर बैठे अन्नदाता के पास जाकर उनकी समस्याएं ना सुनने का आरोप लगाया। उन्होंने एमएसपी कानून लाने तथा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने रुद्रपुर में कृषि कानून के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सरकार के काशीपुर के नुमाइंदों के द्वारा ले जाये जा रहे किसानों को दिहाड़ी पर ले जाने का आरोप लगाते हुए उन्हें भाजपा का दलाल बताया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।