December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

युवाओं से रोजगार छिनने का कार्य कर रही भाजपा सरकार – पपनेजा

Spread the love


सचिन कुमार: किच्छा

मुख्यमंत्री के रुद्रपुर आगमन पर अखिल भारती राहुल गांधी ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस संजीव कुमार सिंह व न गर अध्यक्ष कांग्रेस अरुण तनेजा ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि विकास विरोधी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री को उधम सिंह नगर जिले में आने का कोई हक नहीं है। पपनेजा ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी वायदों में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनसे रोजगार छीनने का काम इस भाजपा सरकार ने किया है व भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते सिडकुल व क्षेत्र में कई कारखाने बंद हो गए जिसके कारण युवा बेरोजगार हो गया है ।

संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार आम जनता को सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में भी असमर्थ रही है तथा उत्तराखंड बनने के बाद भाजपा की सरकार में नई सड़के बनाना तो दूर सड़क के सड़कों में गड्ढे हो गए हैं तथा आम जनता का चलना सड़क पर बेहाल हो गया है जबकि आम जनता के द्वारा कई बार आंदोलन करने के बाद भी भाजपा भी इस सोई हुई सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है और उसे जनता के हितों का कोई ध्यान नहीं है ।अरुण तनेजा ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार साबित हुई है क्योंकि किसानों के धान की फसल फसल को खरीदने की कोई नीति नहीं बना पाई जिसके कारण किसान को दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ा और किसानों को अपनी फसल को औने पौने दामों पर बेचने पर मजबूर होना पड़ा कहा कि किसानों को अभी तक उनके धानका भुगतान भी नहीं मिल पाया जिस कारण किसान बदहाली की अवस्था में आ गया है ।पपनेजा ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को देखते हुए उत्तराखंड की जनता ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।