ख़बर प्रवाह : सचिन कुमार रुद्रपुर
सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत आज जनपद उधम सिंह नगर में पहुंचे जहां उन्होंने 25 करोड़ 58 लाख 74 हजार की लागत से बनी विकास योजनाओं का लोकार्पण किया साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा 94 करोड़ 40 लाख 77 हजार रुपए की लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया इसके अलावा 19 किसानों को डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक द्वारा स्वीकृत 3-3 लाख के ब्याज मुक्त ऋण के भी चेक बांटे वही त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम गांधी पार्क, भाजपा जिला कार्यालय एवं जिला न्यायालय में होने के कारण पूरे दिन सड़कों पर जाम लगा रहा आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा शहर के हर चौराहे पर जाम घंटों तक लगा रहा जिससे आम लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई बुजुर्ग व पीड़ित मरीज को भी घंटों जाम का झाम झेलना पड़ा कई जगह पर लोग जाम से आक्रोशित भी दिखाई पड़े।
वही रुद्रपुर जिला न्यायालय परिसर में नवनिर्मित चैम्बर का भी उद्घाटन किया वैसे तो त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता की हर समस्या के निदान की बात की लेकिन वही भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन देने जा रहे एक संगठन के लोगों को गिरफ्तार कर प्रशासन ने कोतवाली में घंटों तक बैठाया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का घेराव करने जा रहे सैकड़ों कांग्रेसियों ने को भी गिरफ्तार कर घंटो तक पुलिस लाइन ग्राउंड में बैठा रखा जिसको कांग्रेसियों ने प्रशासन और सरकार की न कामयाबी का चिड़चिड़ापन बताया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।