आम आदमी पार्टी ने आज काशीपुर में कांग्रेस पार्टी को डूबता जहाज बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा । पार्टी के रामनगर रोड स्थित कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस के जहाज को डुबोने में लगे हैं। खुद को आगामी चुनावों में विकल्प बताने वाली कांग्रेस का जहाज 2022 तक पूरी तरह डूब जाएगा। रामनगर रोड स्थित कार्यालय में आप के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनावी घमासान भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होने वाला है। कांग्रेस विकल्प के तौर पर नहीं है।
जनता कांग्रेस को नकार चुकी है। रही सही कसर, इनके वरिष्ठ नेताओं के आपसी कलह ने पूरी कर दी। इनके पास आपस की लड़ाई के अलावा कोई विकल्प और मुद्दा नहीं बचा है। कांग्रेस के कई धडे़ हैं जिन्हें जनता और राज्य के विकास से कोई सरोकार नहीं है। वहीं, दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से ये तय हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम आम आदमी पार्टी रहने वाला है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज कांग्रेस की अंदरूनी कलह और आपसी मनमुटाव ने कांग्रेस को रसातल तक पहुंचाने का काम कर दिया है। उत्तराखंड कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के बीच चल रही नूराकुश्ती को देखते हुए कांग्रेस पर ये कहावत सटीक बैठती है कि हारी हुई टीम, हमेशा आपस में लड़ती है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच पिछले चुनाव में हुई करारी हार को लेकर जो बयानबाजी चल रही है, वह अपने आप में काफी हास्यास्पद है। मयंक शर्मा ने कहा कि आपसी कलह ही सूबे में कांग्रेस का अंत करेगी। इस दौरान पार्टी के गौरव कुमार और प्रवीं कुमार भी मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।