December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

फैक्ट्री कर्मी के अपहरण की घटना का मुख्य अभियुक्त अपनी महिला साथी समेत गिरफ्तार।

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने 2 दिन पूर्व देर शाम को फैक्ट्री कर्मी के अपहरण के मामले में बीते रोज गिरफ्तार पांच अभियुक्तों के बाद बीती शाम घटना के मुख्य अभियुक्त मनोज चौधरी और उसकी महिला साथी प्रियंका चौहान को भी आख़िरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना धामपुर निवासी के गांव मोजमपुर निवासी शिखा रानी पत्नी दीपक कुमार ने 19 नवम्बर की रात्रि पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया था कि उसका पति दीपक विश्वनाथ पेपर मिल हलदुआ चौराहा में काम करता है। 19 नवम्बर की देर शाम दीपक काम से वापस लौट रहा था कि मोहल्ले के पास ही एक महिला समेत 7 लोगों ने दीपक का अपहरण कर लिया। शिखा ने बताया था कि वह मौके पर मौजूद नहीं थी उसकी पड़ोसन नूतन चौहान पत्नी राजेन्द्र सिंह फोन पर उसे सूचना दी। नूतन ने ही 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी।

112 से फैक्ट्रिकर्मी के अपहरण की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के सीसीटीवी खंगालने पर दीपक कुमार के साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने का पता चला, जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर टांडा उज्जैन क्षेत्र में अलीगंज रोड पर बाली पेट्रोल पंप के पास एक गोदाम के अंदर से 5 अभियुक्त तथा अपहृत युवक दीपक कुमार सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना का मुख्य अभियुक्त अपनी महिला साथी के साथ लगातार फरार चल रहा था जिसे कि पुलिस ने बीती शाम घटना में प्रयुक्त हुंडई वेन्यू कार के साथ रामनगर रोड स्थित देवस्थली के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरण के मुख्य अभियुक्त मनोज चौधरी और उसकी महिला साथी प्रियंका चौहान के पास से ₹5500 लूटा गया काले रंग का बैग बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395, 342, 412, 34 और 364 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।