काशीपुर में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के दीयों का वितरण किया गया। इसके तहत जहां वरिष्ठ समाजसेवी व प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला सचिव विक्की राजकुमार सौदा ने दीपावली पर सैकड़ों मिट्टी के दीये खरीदकर गरीबों व जरूरतमंदों को वितरण किया तो वही नगर निगम की मेयर उषा चौधरी ने भी पार्षदों के साथ मिट्टी के तेल का वितरण किया।
नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी पार्षद संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार पार्षद के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सेठी, गुरविंदर सिंह चंडोक सहित अनेकों पार्षदों ने भी पोस्ट आफिस रोड पर दीये वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वरिष्ठ समाजसेवी व प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला सचिव तथा ओम साई इंटरप्राइजेज के प्रबंधक विक्की राजकुमार सौदा ने जसपुर खुर्द, आवास विकास, ग्राम धीमरखेड़ा में गरीब परिवारों को मिट्टी के दीपक वितरण किए। इस दौरान राजकुमार विक्की सौदा ने बताया कि कोरोना वायरस केे चलते लोग गरीबी से जूझ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गरीब कुम्हार जो मिट्टी के बर्तन बनाते हैं, कुम्हारों को भी आर्थिक मदद मिल सकेेे। इस उद्देश्य से उन्होंने करीब 10,000 मिट्टी के दीपक खरीदें। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह दीपक उन्होंने गरीब परिवारों को वितरण किए हैं। जिससे कि जिससे कि लोग ज्यादा सेेे ज्यादा दीपक जलाएं। साथ उन्होंने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि वह आतिशबाजी ना जलाएं। उन्होंनेे आतिश बाजी करने से क्षेत्र में प्रदूषण होता है, तो लोग आतिशबाजी ना करते हुए ज्यादा से ज्यादा दीपक जलाएं और शांतिपूर्वक तरीके से दीपावली मनाएं। उन्होंने कहा खुशियों का त्योहार है, दीपावली पर चाइनीज समान का प्रयोग करने से बचें। चाइनीज सामान का बहिष्कार करें। विक्की सौदा द्वारा वितरण दीपक को को लेकर जनताा में खुशी देखने को मिली। गरीब व्यक्तियों ने दीपक प्राप्ति के बाद उनका आभार भी व्यक्त किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।