ख़बर प्रवाह (काशीपुर)
दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस के त्यौहार के मद्देनज़र काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बाजार गुलज़ार हो चले हैं ! हालांकि कोरोना के चलते और बाजार में महँगाई का मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है लेकिन बज़ार में रौनक बढ़ गयी है। नगर क्षेत्र के बाजार में दीवाली की धूम मची हुई है ! आज धनतेरस के त्यौहार के मद्देनज़र बर्तनों की दुकानों पर खासी भीड़ देखी गयी। बर्तनों की दुकानों पर व्यापारी तैयारी में जुट गए हैं !
बर्तनों की दुकानों पर स्टील, पीतल और तांबे के बर्तन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है ! बाज़ारों में धनतेरस का माहौल बना हुआ है ! बाजार में धनतेरस के त्यौहार के मद्देनज़र लोगों की भीड़ से बाजार में जाम की स्थिति बनने से दुकानदारों को खासी दिक्कत हो रही है ! दरअसल धनतेरस के त्योहार पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है ! बाजार में आने वाली महिला ग्राहकों के मुताबिक धनतेरस के दिन बर्तन और आभूषण आदि खरीदना शुभ माना जाता है। कोरोना और महँगाई की मार के चलते बर्तन २० प्रतिशत अधिक महंगे हो गए हैं !
दुकानदार भी इस बार नए तरह के उत्पाद नहीं लाये हैं ! ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदार डिजाइनर उत्पादों में छूट दे रहे हैं ! नॉन स्टिक बर्तनों पर और क्रॉकरी की तरफ ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं ! बाजार में अनेक तरह के डिनर सेट,प्रेशर कुकर, गोलटे आदि की तरफ ग्राहक बढ़ रहा है ! बाजार में ग्लास के आकर्षक सेट भी उपलब्ध हैं ! दुकानदारों के मुताबिक इस बार 5 से 7 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। महिला ग्राहक शिल्पा अग्नि के मुताबिक इस बार बाजार में सामान की कीमतों में कोई खासा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है। उनके मुताबिक आज के दिन झाड़ू बर्तन तथा अन्य नए सामान खरीदना शुभ माना जाता है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।