December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

त्यौहारों पर रोडवेज को मिला बसों का तोहफा

Spread the love

काशीपुर रोडवेज डिपो के बेड़े में अब तीन सीएनजी बसें बढ़ने से डिपो के बेड़े में बसों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। मुख्यालय से मिली अनुबंधित तीनों सीएनजी बसों का संचालन दिल्ली रूट पर कराया जाएगा। इसके अलावा दीपावली के पर्व पर दिल्ली और देहरादून रुट पर बसे बढाई जाएंगी।

आपको बता दें कि काशीपुर रोडवेज डिपो के पास वर्तमान में 35 निगम की और छह अनुबंधित कुल 41 बसें हैं। जिसमें से 40 का संचालन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली रूट पर 10, रूद्रपुर रूट पर 6, हल्द्वानी रूट पर 2, हरिद्वार रूट पर 5, देहरादून रूट पर 4, टनकपुर रूट पर 4, कालागढ़ रूट पर 2, बरेली रूट पर 2, जयपुर, लखनऊ, आगरा, चंडीगढ़ व भोगपुर रूट पर 1-1 बसों समेत 40 बसों का संचालन किया जा रहा है। डिपो के सहायक महाप्रबंधक रमेश पांडे ने बताया मुख्यालय द्वारा तीन अनुबंधित सीएनजी बसें मिलने से अब डिपो के पास कुल 44 बसें हो गई है। उन्होंने बताया प्रतिदिन लगभग 40 बसों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया जो तीन सीएनजी बसें आई हैं उनका संचालन काशीपुर से दिल्ली रूट पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे, इसके बाद सुबह 7 बजे और शाम को साढ़े सात बजे यहां से रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीपावली व भैया दूज को लेकर डिपो ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जरूरत के मुताबिक छोटे रूट की बसों का काटकर दिल्ली रूट पर चार और देहरादून रूट पर दो अतिरिक्त बसों को भेजा जाएगा। बताया अभी तो सवारियां निकल नहीं रही है गुरुवार से सवारियां बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय ने निगम को आमदनी का लक्ष्य 5 लाख 63 हजार दिया है लेकिन अभी लगभग 4 लाख 80 हजार रुपये तक पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि एक-दो दिन के बाद सवारियां निकलेगी। तब बसों का बढ़ाया जाएगा। बताया अभी दिल्ली आनंद विहार से बहुत कम सवारियां मिल रही है बावजूद इसके बसों का दिल्ली भेजा रहा है। डिपो के सहायक महाप्रबंधक रमेश पांडे ने बताया वर्तमान में चालक-परिचालक की काफी कमी है। उन्होंने बताया डिपो के पास इस समय चालक नियमित 26, संविदा पर 11 और विशेष श्रेणी वाले 41 और जेड श्रेणी वाले तीन है। वहीं परिचालक नियमित 26, संविदा पर 20 और विशेष श्रेणी वाले 64 हैं। लंबे रूट पर एक बस में दो चालकों को भेजा जाता है। कई बार चालक-परिचालक की कमी होने पर डीआर पर रहने वाले चालकों-परिचालकों को बुलाकर उनको कम दूरी के स्टेशन पर भेजना पड़ता है। कोविड नियमों का पालन कराने के लिए प्रत्येक चालक-परिचालक को मास्क व सेनेटाइजर दिया गया है। इसके अलावा सवारियों के लिए बसों में अतिरिक्त मास्क दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बसों को रूट पर जाने से पहले सेनेटाइज कराया जा रहा है।