December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हिन्दू जागरण मंच ने प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाये आरोप

Spread the love

एंकर- काशीपुर में आज हिन्दू जागरण मंच के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में हिन्दू जागरण मंच ने प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों पर हिदुओं का उत्पीड़न और मुस्लिम और ईसाई तुष्टिकरण का आरोप लगाया।

https://khabarpravah.com/wp-content/uploads/2020/11/Webp.net-gifmaker.gif

वीओ- काशीपुर में आज नगर निगम स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हिंदुओं का उत्पीड़न तथा मुस्लिम व ईसाई मिशनरी के तुष्टीकरण के कार्य में लगे हुए हैं उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार की अकर्मठता और मूक समर्थन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के मामले में हाईकोर्ट के आदेशों के क्रियान्वयन के नाम पर मंदिरों और गुरुद्वारों से लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए वही मस्जिदों में अजान आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि देहरादून और हरिद्वार में लव जिहाद की पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को जांच अधिकारी द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा है तथा कुछ मामलों में ठीक से कार्यवाही नहीं की जा रही है तथा कुछ मामलों में एफआईआर तक करने से इंकार कर दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने के संबंध में आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि मंदिरों को समय तक नहीं दिया जा रहा जबकि मस्जिद व मजार तोड़ने के मामले में उदारता बरती जा रही है तो वहीं कुछ मामलों में मस्जिदें और मजारें बचाई भी जा रही हैं। प्रेस वार्ता के दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने जसपुर में बीते दिनों एससी-एसटी व्यक्ति के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए इस मामले में पुलिस प्रशासन पर हिंदू विरोधी मानसिकता के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी ना करने का आरोप लगाया तो वहीं पीड़ित अनुसूचित समाज के व्यक्ति को मानसिक प्रताड़ना देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच पुलिस प्रशासन की हिंदू विरोधी कार्यप्रणाली एवं मानसिकता से प्रताड़ित लव जिहाद की पीड़ितों, अनुसूचित समाज के लोगों, मंदिरों के पुजारियों एवं प्रबंध समितियों के पदाधिकारियों से संपर्क कर सरकार को जगाने के लिए देहरादून में धरना प्रदर्शन, अनशन, भूख हड़ताल, ज्ञापन आदि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर सरकार और प्रशासनिक मशीनरी को जगाने की बात कही।