December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दहेज की मांग के चलते विवाहिता को दिया तीन तलाक

Spread the love

– काशीपुर में दहेज में प्लाट नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर जलाने का प्रयास किया। इसके बाद उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन काशीपुर में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

दरअसल काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के मामलों में बीते दिनों लगातार वृद्धि हुई है। वही हद तो आज तब हो गई जब इस बार दहेज की मांग विवाहिता के लिए तीन तलाक का कारण बन गई।

वीओ- दरअसल मौहल्ला हजरतनगर अल्लीखां निवासी अमरीन परवीन पुत्री मौ इरफान ने महिला हेल्पलाइन काशीपुर में तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2015 को मौहल्ले के ही हबीब पुत्र हफीज के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। उसके तीन साल का एक बेटा है तथा वह पांच माह की गर्भवती है। तहरीर में पीड़िता ने कहा कि शादी में उसके मायके वालों ने उपहार स्वरूप काफी दान दहेज भी दिया था। लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। वह कम दहेज लाने का ताना देकर मारपीट कर मानसिक व शारीरीक उत्पीड़न करने लगे। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में 100 गज का प्लाट की मांग कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि 3 नवंबर को रात्रि करीब 12:30 उसके पति व अन्य ससुराल वालों ने 100 गज प्लाट की मांग दोहराते हुए मारपीट की तथा जलाने की कोशिश की। इसके बाद सास आमना, ननद आसिया व जेठ नफीस ने कहा कि ये ऐसे प्लाट नहीं दिलवायेगी, इसको तीन तलाक देकर मामला खत्म कर दे। तब उसके पति ने प्लानिंग के तहत अपनी मां, बहन व भाई के उकसाने में उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।