December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शादी के अगले दिन संदिग्ध परिस्थितियों में दूल्हा लापता

Spread the love

एंकर- काशीपुर में एक नवविवाहित युवक शादी के अगले ही दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता युवक का पता नहीं चलने पर आज युवक के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

वीओ- दरअसल काशीपुर के कचनालगाजी के कुमायूं कालोनी निवासी फईम अहमद का विवाह बीते दो दिन पूर्व 4 नवम्बर को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के स्यौहारा पीलकपुर निवासी शकीना पुत्री खुर्शीद अहमद के साथ धूमधाम से हुआ था। शादी के दौरान दुल्हा फईम समेत पूरा परिवार खुश था। परंतु शादी की अगली सुबह फईम संदिग्ध परिस्थितियों में घर कहीं चला गया तथा अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गया। फईम के घर पर न होने पर परिवार वालों ने उसकी रिश्तेदारों समेत अन्य जगहों पर तलाश की परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। आज लापता फईम के पिता लईक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप फईम की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापता फईम की तलाश शुरू कर दी है।