ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 22 नवम्बर, 2024
काशीपुर में सड़कों पर गंदगी का यह हाल है कि नालियों में जाने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है । सड़क पर बह रहे गंदे पानी में स्कूली बच्चे हों या फिर मोहल्लेवासी सब गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं। यह हाल एक दिन का नहीं, बल्कि यह रोज़ाना ओर की महीनों से है । यह सब होने के बावजूद भी नगर निगम असहाय सा दिख रहा है। दरअसल
वार्ड नंबर 30 के पुष्पक विहार कालोनी मोहल्ला रजवाड़ा में महीनों से लोग सड़क के बजाय पानी में होकर निकलने को मजबूर हैं। यहां ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल तथा श्री श्याम एक्सलेंसन स्कूल सहित दो स्कूल हैं। सुबह-सुबह छोटे छोटे बच्चे जब स्कूल जाते हैं, तो बच्चों व मोहल्लेवासियों को गंदगी भरे पानी में होकर निकल रहे हैं, जिसमें छोटे छोटे स्कूली बच्चों के जूते मौजे व कपड़े खराब होने के साथ ही मच्छरों बहुत है। जिससे डेंगू आदि बीमारियों का प्रकोप का डर सता रहा है । मोहल्लेवासियों का कहना है कि यहां पानी निकासी सही नहीं है इसी कारण गंदगी सड़क पर बहती है या गंदा पानी खाली प्लाटों में भरा रहता है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बहुत है
।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
काशीपुर में हुआ ड्रीम हॉलिडेज का भव्य शुभारंभ।