December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में हुआ ड्रीम हॉलिडेज का भव्य शुभारंभ।

Spread the love

खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 20 नवम्बर, 2024

काशीपुर में गिरिताल रोड स्थित ग्रीनलीफ अपार्टमेंट में ड्रीम हॉलीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ । कार्यालय का शुभारंभ ड्रीम हॉलीडेज के स्वामी अखिल सरना की सुपुत्री सच्चिदा ने रिवन काटकर किया। बुधवार को ड्रीम हॉलिडे के स्वामी अखिल सरना ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रीम हॉली-डे बीते 10 वर्षो से रुद्रपुर में सेवाएं देता आ रहा है, अब काशीपुर में भी अपने सहयोगी रवि इंद्र सिंह के साथ मिलकर बुधवार से शुरुआत हो गयी है अब से ड्रीम हॉली-डे द्वारा आपको काशीपुर में ही इंटरनेशनल, डोमेस्टिक फ्लाइट, क्रूज पार्टी, वीजा होटल बुकिंग आदि सब सुविधायें उपलब्ध होंगी । देश विदेश में अब कहीं भी आपका घूमने का मन कर रहा हो तो आप एक बार ड्रीम हॉली-डे में आयें ओर मनपसंद इंटरनेशनल डोमेस्टिक फ्लाइट, क्रूज पार्टी व वीजा आदि की आसानी से बुकिंग करायें।रवि इन्द्र सिंह ने बताया कि व काशीपुर के निवासी है व उनकी तम्मना थी की जो सुविधाएं रुद्रपुर में दी जा रही थी वो सब काशीपुर वासियो को भी उपलब्ध करवाई जाये