December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 11 नवम्बर, 2024

बैंक कर्मचारियों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज association के राष्ट्रीय महासचिव और बैंक कर्मियों के प्रिय नेता कामरेड सी H वेंकटचलम एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफ़ बड़ोदा एम्पलाइज कोऑर्डिनेशन कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश बैंक ऑफ़ बरोदा स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव कामरेड रजनीश गुप्ता के हल्द्वानी पहुंचने पर बैंक ऑफ़ बरोदा स्टाफ एसोसिएशन उत्तराखंड के सदस्यों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। हल्द्वानी में काठगोदाम स्थित एक रेस्टोरेंट में बैंक कर्मियों से बात करते हुए कामरेड वेंकैट्चलम ने बैंक कर्मियों के हाल ही में हुए वेतन समझौते से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि आज देश भर में विभिन्न बैंकों में लिपिकीय संवर्ग में बैंक कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है और हाल ही में सेवानिवृत्ति और प्रमोशन के कारण बैंक में अधीनस्थ कर्मचारियों की संख्या भी तेजी से कम हुई है ऐसे में विभिन्न बैंकों में ग्राहक सेवा प्रभावित हो रही है और बैंकों की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में बैंकों में क्लर्कल और अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए निवेदन किया है यदि फिर भी बात नहीं बनती तो आंदोलन का रास्ता तैयार किया जाएगा। उनके साथ मौजूद बैंक आफ बडौदा इंप्लाइज कोऑर्डिनेशन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रजनीश गुप्ता ने उपस्थित साथियों को विश्वास दिलाया कि हमने प्रबंधन से बैंक में नई भर्ती के लिए कहा है और जल्दी ही बैंक को नए लिपिकीय स्टाफ मिलने की उम्मीद है । उन्होंने आशा व्यक्ति की की नई भर्ती होने के बाद हर एक शाखा में बढ़ते वर्कलोड में में कुछ कमी जरूर आएगी । कामरेड वेंकटचलम एवं कामरेड रजनीश गुप्ता बरेली एयरपोर्ट से नैनीताल जाते समय बैंक कर्मचारियों के आग्रह पर कुछ देर के लिए हल्द्वानी में रुके थे। इस मौके पर बैंक कर्मियों द्वारा कामरेड रजनीश गुप्ता एवं कामरेड वेंकटचलम को शॉल उड़ाकर फूल माला पहनकर उनका अभिनंदन किया गया। एवं कामरेड वेंकटचलम के स्वागत में जोरदार नारेबाजी की गई। इस मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा स्टाफ एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री कामरेड सतपाल शर्मा ,उप महामंत्री अर्पित सिंह, chairman R.K.CHHABRA, पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ संगठन के उपाध्यक्ष कामरेड YOGESH PANT, तारा सिंह मेहता ,मोहित भट्ट ,प्रवीण सिंह , मास्टर गौतम , रुद्रपुर के जिला अध्यक्ष कामरेड सुरेश शर्मा गंगा सिंह कपकोटी राजेंद्र सिंह पडियार, कॉमरेड राहुल कामरेड लखन कामरेड चंद्रशेखर जोशी आदि बैंक कर्मी मौजूद थे