ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 02 नवम्बर, 2024
काशीपुर में समाज सेवा में जुटी प्रमुख सामाजिक संस्था अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी दीपक बाली को काशीपुर महानगर इकाई का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया है।
महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महासचिव संजय शर्मा, सचिव शशिकांत शर्मा, संगठन मंत्री मोहित गौड, कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा, प्रदेश संरक्षक विद्यार्थी भैया, ने रामनगर रोड स्थित दीपक बाली के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें मनोनयन पत्र के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा। बाली ने ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह संस्था को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे और शीघ्र ही युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर इस मांग पत्र को उन्हें सौंपेंगे और मांग पत्र में रखी गई मांगों को पूरा कराने का भरसक प्रयास करेंगे। ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बाली को पटका पहनाकर शाल ओढाकर और भागवत गीता देकर सम्मानित किया।
ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए पांच सूत्रीय मांग पत्र में पूरे प्रदेश में परशुराम जयंती 10 मई के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए, काशीपुर सिटी क्षेत्र में भगवान परशुराम के नाम पर किसी चौक/चौराहे को परशुराम चौक घोषित किया जाए, काशीपुर समेत प्रदेश के सभी मंदिरों के पुजारियों का मानदेय कम से कम 5 से 10 हजार निर्धारित किया जाए, प्रदेश में ब्रह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए, और साथ ही भारत सरकार से मांग है कि सनातन धर्म संस्कृति रक्षा बोर्ड का गठन किया जाए।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।