ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 03 अक्टूबर, 2024
देशभर में आज से शारदीय नवरात्रि का आरम्भ हो गया है। इस मौके पर देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी मन्दिरों में सुबह माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना के लिए माँ के भक्तों की लंबी कतारें देखीं गयीं।
शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो गए हैं। देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में भी नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हैं। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। इस बार नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक रहेंगे। 12 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले लोगों ने घरों में माता की प्रतिमा और घट की स्थापना की। चारों तरफ माँ भगवती देवी के जयकारे गुंजायमान हो उठे। आस्था के साथ तमाम श्रद्धालुओं ने नौ दिन के उपवास भी शुरू किए हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना विशेष फलदायी मानी जाती है।
हाथों में पूजा की थाल सजाकर और जल का पात्र लेकर भारी संख्या में महिला-पुरुष भक्त काशीपुर के प्राचीन मां चामुंडा देवी मंदिर पहुंचे। माता रानी की प्रतिमा की पूजा कर आरती उतारी। पूजा-अर्चना कर माता से कामनाएं मांगी गई। मंदिर पर नवरात्र के प्रथम दिन पूजा करने को सुबह से ही धर्मावलंबियों की भीड़ रही। चारों ओर पूजा सामग्री, धूप आदि की सुगंध महक रही थी। घरों में पूजा-अर्चना के साथ नौ दिन की अखंड ज्योति जागृत की गई। काशीपुर के माँ चामुंडा मन्दिर के अलावा शक्तिपीठ माँ बाल सुंदरी देवी मंदिर के साथ ही मां मनसा देवी, माता शीतला देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइन देखी गई।भक्तों ने मंदिरों में माता रानी की पूजा अर्चना कर जयकारे लगाए और मां से सुख, शांति और समृद्धि की मन्नत मांगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।
हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।