ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 02 अक्तूबर, 2024
रुद्रपुर से चलकर माँ वैष्णो देवी और हिमाचल प्रदेश स्थित माँ ज्वाला देवी से चलकर आयी अखण्ड ज्योत आज काशीपुर काशीपुर पहुंची। काशीपुर में ज्योत के पहुंचने पर मौके पर पहुंचे मां के भक्तों ने ढोल नगाड़ों के साथ ज्योत का स्वागत किया। इस दौरान भक्त भक्ति में डूबे नजर आए।
दरअसल रुद्रपुर से पिछले 32 वर्षों से लगातार मां वैष्णों देवी दरबार यात्रा श्री दुर्गा यात्रा समिति के द्वारा निकाली जा रही है। इस बार यह 33वीं माँ वैष्णों देवी दरबार यात्रा महन्त राजीव ठक्कर ने बताया कि हर साल यह यात्रा दुर्गा देवी मंदिर रुद्रपुर से जत्थे के रूप में जाती है और नवरात्रि में वहां से पवित्र ज्योत वहाँ से लाकर मन्दिर में 10 दिनों के लिए स्थापित की जाती हैं। उसके बाद इसका विसर्जन होता है। उन्होंने बताया कि इस बार 50 भक्तों का यह जत्था बीते 24 सितंबर को रवाना हुआ था। उसके बाद यह जत्था चंडीगढ़, पंचकूला, नैना देवी, कांगड़ा देवी, चामुण्डा देवी, वैष्णों देवी की यात्रा करने के बाद अंत में हिमाचल प्रदेश में ज्वाला देवी मंदिर में पहुंचते हैं वहां से ज्योत लेकर के हरिद्वार, जसपुर काशीपुर होते हुए पहले नवरात्रि पर रुद्रपुर पहुंचते हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।
हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।