December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में श्री राम कृष्ण ड्रामाटिक क्लब के बैनर तले हुआ पंजाबी रामलीला का शुभारंभ देखिए वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 30 सितम्बर, 2024

काशीपुर में आज देर सायं श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब के बैनर तले पंजाबी रामलीला का शुभारंभ किया गया। रामलीला का उद्घाटन काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक बाली तथा अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।

वर्ष 1960 से निरंतर चली आ रही काशीपुर में श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब के बैनर तले पंजाबी रामलीला का शुभारंभ किया गया। रामलीला का उद्घाटन काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक बाली तथा अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया। बीते 65 वर्षों से लगातार आयोजत हो रही पंजाबी रामलीला के पहले दिन रावण के और भगवान शिव की वार्ता और वाद विवाद के बाद चंद्रहास तलवार प्राप्त करने की लीला का मंचन किया गया। पिछले 45 वर्षों से लगातार डॉ. राजीव चौधरी पिछले 17 साल पूर्व मुम्बई जाने के बाद रावण का किरदार निभाने के लिए काशीपुर आते हैं। राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, ऊषा चौधरी, पंकज टण्डन, रजत सिद्धू, नवीन अरोरा,  त्रिलोक सिंह चीमा, दीपिका गुड़िया आत्रेय, हरीश कुमार सिंह एड., विमल गुड़िया, दीपक बाली, संजय भाटिया, सर्वेश बाली, खिलेंद्र चौधरी, जितेंद्र सरस्वती, संदीप सहगल मौजूद रहे।