November 1, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में पायते वाली रामलीला का नारद मोह और मनु शत्रुपा के मंचन के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 29 सितम्बर, 2024

काशीपुर में सबसे पुरानी पायते वाली रामलीला का बीती रात्रि विधिविधान के साथ शुभारंभ हो गया। पायते वाली रामलीला का शुभारंभ स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना, नारद मोह और मनु शत्रुपा के मंचन के साथ पायते वाली रामलीला का शुभारंभ हो गया।

आपको बताते चलें कि काशीपुर की सबसे पुरानी रामलीला रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला पिछले 115 वर्षों से होती आ रही है। इस वर्ष की रामलीला मंचन का शुभारंभ बीती देर रात्रि दीप प्रज्वलन और फीता काटने के साथ हुआ। रामलीला का शुभारंभ काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और निवर्तमान मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। रामलीला मंचन के पहले दिन नारद मोह और मनु शत्रुपा का मंचन हुआ। रामलीला का विधिवत शुभारंभ इस मौके पर पंडित रविंद्र नगर और महेश आनंद शास्त्री ने पूजा-अर्चना के साथ कराया। श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि पिछले 115 सालों से रामलीला का मंचन होता आ रहा है जिसे देखने के लिए काशीपुर के आसपास के लोग आते हैं।

इस बार रामलीला का मंचन पद्म विभूषण से सम्मानित और पूर्व विधायक स्व. रामस्वरूप शर्मा के सुपौत्र राम बल्लभ शर्मा की श्री कृष्ण लीला संस्थान वृन्दावन से आये कलाकारों की टीम के द्वारा किया जाएगा। इस बार विजयादशमी के पर्व पर रावण और कुम्भकर्ण के 55 फीट की ऊंचाई वाले पुतले बनवाए जाएंगे तो वहीं इस दौरान आतिशबाजी तथा अग्निबाण और उनके संचालन व्यवस्था दर्शनीय होगी। इसका समापन दशहरे वाले दिन रावण दहन के साथ होगा। इस दौरान पीसीयू चैयरमैन राम मेहरोत्रा, महेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आकाश गर्ग, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, सुशील कुमार अग्रवाल, जितेंद्र सरस्वती, संजय चतुर्वेदी, रजत सिद्धू, अजय टण्डन, विजय चौधरी, पंकज टण्डन, विकास अग्निहोत्री, राधेश्याम प्रजापति, मुकेश कुमार, राजेंद्र माहेश्वरी, अंशु अग्रवाल आदि कमेटी के लोग उपस्थित रहे।