December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

गणेश विसर्जन के दौरान कोसी नदी में चार युवक नहाते हुए तेज बहाव में डूबे एक कुशल बचाया गया तीन लापता, रेस्क्यू अभियान तेज।

Spread the love

खवर प्रवाह (NEWS FLOW) 14 सितम्बर, 2024

बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी में आज गणेश महोत्सव के बाद गणेश विसर्जन के दौरान चार युवक कोसी नदी में बह गए जिसमें से एक युवक को नदी से सकुशल बाहर निकल गया जबकि तीन युवक कोसी नदी में बह गए हैं तीनों युवकों को ढूंढने की लगातार कोशिश जारी है लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल सका।

आपको बताते चलें कि काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में गणेश चतुर्थी से विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान करने के साथ ही गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे गणेश महोत्सव अब अपने समापन की ओर अग्रसर हो चला है जिसकी शुरुआत भगवान गणेश की जगह-जगह विराजमान प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ हो चली है। इसी के तहत आज काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी के श्रद्धालु भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने धूमधाम के साथ रामनगर के गर्जिया मंदिर स्थित कोसी नदी में विसर्जन करने के लिए गए थे लेकिन वहां प्रशासन के द्वारा तेज बहाव का हवाला देकर मना करने पर सभी बाजपुर क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी स्थित कोसी नदी आए थे। इस दौरान चार युवक जिसमे 18 वर्षीय दक्ष, 21 वर्षीय नागेश, 19 वर्षीय विकास और 15 वर्षीय हिमांशु नदी में नहाने चले गए। इस दौरान पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के चलते कोसी नदी में तेज बहाव था। इस दौरान यह सभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया जबकि तीन का पता नहीं चल सका है। नदी में बहते युवकों पर लोगो की नजर पड़ी और बचाने के लिए नदी में पहुंचे और हिमांशु को सही सलामत नदी से बाहर निकाला और दक्ष, नागेश और विकास नदी के तेज बहाव में बह गए । परिजन लोग तीनो को ढूंढवा रहे है।